App Download Kaise Karen ? How To Download App In Play Store ? आप सभी को इसकी तलाश जरुर होगी, आज हम आपको इसके बारे में बतायेंगे जिससे आप भी अपने Android Mobile Phone में Apps डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।
कुछ लोग Google पर Play Store App Download Kaise Karen, App Download Kaise Karen, Jio Phone Mein App Download Kaise Karen, Bina Play Store Ke App Download Kaise Karen के बारे में सर्च करते हैं। आज हम इन्ही के बारे में अच्छे से बतायेंगे जिससे आपको सब कुछ आसानी से समझ में आ सके।
Mobile Phone के लिए बहुत सारे Apps होते हैं। जैसे Java, Andriod, Ios इन सबके लिए अलग अलग Apps Store होते हैं। जहाँ से App Download किये जाते हैं। अगर आपके पास Android Phone हैं, तो आपको App डाउनलोड करना आना चाहिए। कुछ लोग पहली बार Android Mobile Phone लेते हैं। उन्हें Apps डाउनलोड करना नहीं आता हैं, तो आप इस पोस्ट को पूरी जरुर पढ़े जिससे आप अपने फ़ोन में आसानी से कोई सा भी App डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।
आप Google Play Store से कोई सा भी App डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे:- Whatsapp, Games, Paytm, Twitter, Instagram, Car Wala Game, Facebook, Video Calling Apps और भी बहुत सरे Apps आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। हम सभी जानते हैं, पुरे संसार में Google Play Store से ही App डाउनलोड किये जाते हैं।
आपको बता दे की आप कोई सा भी App किसी Website से Download करते हैं, तो वो App आपके Phone Memory में Save हो जाता हैं। फिर आप जब भी चाहो वहा से उस आप को Install कर सकते हैं। और जब आप कोई भी App Play Store से Download करते हैं, तो वो डायरेक्ट Install हो जाता हैं।
- Photo Par Song Kaise Lagaye App
- Mp3 Gana Par Photo Lagane Wala Apps
- अपने नाम की रिंगटोन कैसे डाउनलोड करे
Table of Contents
Android Apps Download करने के तरीके
Android Apps Download करने के दो तरीके हैं। जो निचे बताये गए हैं :
- Google Play Store से App Download करना।
- थर्ड पार्टी Website से Apk Download करना।
इन दो तरीको से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में कोई सा भी Apps, Game App डाउनलोड कर सकते है। चलिए अब इन दोनों तरीको से आपको Apps Download करना बताते हैं। App Download कैसे करें ? How To Download App On Android Mobile In Hindi ?
App Download Kaise Karen ( Play Store से )
सबसे पहले आप Google Play Store पर अपना अकाउंट Login करें। उसके बाद आप कोई सा भी Application ( Apk ) Download/Install कर सकते हैं। जैसे:- Instagram, Whatsapp, Facebook, Photo Editor, Train Wala Game और भी बहुत सरे App डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले एंड्रॉयड मोबाइल फोन में Google Play Store Open करें।
Step 2. अब अपनी Email Id व Password डाल कर Sign in करें।
Step 3. अब आपके सामने निचे दी गयी फोटो के जैसे Play Store Open हो जायेगा।
Step 4. अब आपको उपर की तरफ Search Box दिखाई दे रहा होगा उस पर Click करें।
Step 5. अब आप उस Search Box में आपको जो भी App डाउनलोड या Install करना हैं ऐप का नाम टाइप करें।
Step 6. अब Install बटन पर Click करे, वह App Download होना शुरू हो जायेगा।
इस तरह से आप कोई सा App भी अपने मोबाइल फ़ोन में Install कर सकते हैं।
App Download कैसे करें Website से
जैसा की ऊपर बताया था कोई Website से कोई सा भी आप डाउनलोड करते हैं तो वो फ़ोन मेमोरी में Save हो जाता हैं। उसे आप कभी भी Install कर सकते हैं। आपके पास यदि App डाउनलोड किया हुआ हैं। और आपके पास इन्टरनेट नहीं हैं, तो भी आप उस App को फ़ोन मेमोरी में जा कर के Install कर सकते हैं। इन सभी प्रोसेस को Apk App कहते हैं।
आपको जो भी App Download करना हैं उसका गूगल पर नाम डालकर के सर्च कर दे। आप उस App की वेबसाइट पर पहुंच जाओगे। इस तरह से आप कोई सा भी App बिना गूगल प्ले स्टोर के डाउनलोड कर सकते हैं।
- अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में थर्ड पार्टी स्टोर या वेबसाइट को ओपन करे। जैसे कि Amazon Appstore, F-Droid, या APKMirror अन्य।
- अब आपको जो भी ऐप चाहिए उस ऐप का नाम टाइप करें।
- ऐप को सर्च करे और उस पर क्लिक करें।
- “Download” बटन पर क्लिक करें और इंतजार करें जब तक एप डाउनलोड और स्थापित न हो जाए।
आईओएस (IOS) से मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड करना
आईओएस (iOS) से मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड करना बहुत आसान होता है। आप इन सरल चरणों का पालन करके अपने आईओएस फोन पर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। IPhone पर ऐप डाउनलोड करने के लिए दो विकल्प होते हैं – आप Apple Store से डाउनलोड कर सकते हैं या थर्ड पार्टी स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐप स्टोर के माध्यम से ऐप डाउनलोड करें
ऐप स्टोर एक ऐसा स्टोर है जहा से आप आँख बंद करके ऐप डाउनलोड कर सकते है। इश्स से स्टेप्स देखे :
- अपने आईओएस मोबाइल फोन में App Store ऐप खोलें।
- “Search” पर जाएं और ऐप का नाम टाइप करें।
- ऐप को सर्च करे और उस पर क्लिक करें।
- “Get” बटन पर क्लिक करें और Touch ID, Face ID या पासवर्ड के माध्यम से verify करें।
- एप डाउनलोड हो जाएगा और कुछ ही समय में app install भी हो जायेगा।
Third Party Store से ऐप डाउनलोड करें
आप एक थर्ड पार्टी स्टोर का उपयोग करके भी आईओएस फोन पर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। निम्न स्टेप्स का पालन करें –
- अपने आईओएस मोबाइल फोन में थर्ड पार्टी स्टोर का उपयोग करें, जैसे कि Cydia, Panda Helper, या TweakBox।
- स्टोर के वेबसाइट पर जाएं और जिस ऐप को इनस्टॉल करना है उसका नाम टाइप करें।
- ऐप को सर्च करे और उस पर क्लिक करें।
- “Download” बटन पर क्लिक करें और इंस्टॉल करे।
यह जरूर पढ़े :-
- 5 Best Online Movie देखने वाला Apps
- Hollywood Movie Download Karne Ki Website
- News Dekhne Wala Apps
- Ludo Se Paise Kaise Kamaye ?
क्या प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए फ्री है?
हां, प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना फ्री है।
प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कैसे करें?
स्टेप्स :
1. अपने एंड्रॉयड फोन में Google Play Store ऐप खोलें।
2. अपनी Google ID से साइन इन करें।
3. search box में ऐप का नाम टाइप करें।
4. ऐप को सर्च करे और उस पर क्लिक करें।
5. “Install” बटन पर क्लिक करें और इनस्टॉल करे।
क्या मैं प्ले स्टोर से एक ऐप Free में डाउनलोड कर सकते है ?
हाँ, प्ले स्टोर पर कई ऐप मुफ्त में डाउनलोड किए जा सकते हैं। कुछ ऐप्प्स को परचेस भी किया जा सकता है।
Conclusion:-
आज हमने आपको App Download Kaise Karen ? How To Download App In Play Store ? के बारे में अच्छे से बताया हैं। जिससे आप कोई सा भी App अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।
ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !
Awesome Blog hai Sir