आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत हमें कहीं ना कहीं जिंदगी में पड़ ही जाती है लेकिन कभी-कभी बदकिस्मती से हमारा आधार या तो खो जाता है या फिर हमें ढूंढे ही नहीं मिलता है। ऐसी परिस्थिति में हम अपने ई आधार का सहारा लेते हैं और आधार से जुड़े सभी काम पूरे करते है।
इस लेख में हम आपको अपना Khoya Aadhar Card Kaise Nikale ? बताएंगे ताकि आपको इस पूरी प्रक्रिया को समझने में आसानी हो, और आप जरूरत पड़ने पर कभी भी यह तरीका अपना सके।

E-Aadhar क्या है ? E-Aadhar Kaise Nikale
आपका ई-आधार कार्ड आपके आधार कार्ड का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप है। इसका मतलब है कि आप अपने विभिन्न सरकारी सत्यापन के लिए और भी बहुत से दूसरे कामों के लिए आधार कार्ड के भौतिक रूप की इलेक्ट्रॉनिक रूप का आसानी से प्रयोग कर सकते है।
बिलकुल भौतिक आधार कार्ड की ही तरह ई आधार में सभी आवश्यक जानकारी होती है, जैसे कि आपका बायोमेट्रिक डेटा, जनसांख्यिकीय विवरण, आधार संख्या, फोटोग्राफ, आपका नाम, जन्म तिथि और लिंग सहित आधार कार्ड से जुड़ी हुई सभी जानकारी।
अपने ई-आधार का उपयोग करने के लिए, आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी से आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट यूआईडीएआई से ई आधार डाउनलोड करना होगा। ई आधार को कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में हम नीचे बता रहे है।
ई आधार कैसे निकाले ?
आधार कार्ड की मूल प्रति यानी ओरिजिनल आधार कार्ड खो जाने पर आधार की डुप्लीकेट कॉपी डाउनलोड करना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति घबरा जाता है। कुछ आसान कदम हैं जो आपके ई-आधार को पुनः प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं।
- आधार कार्ड की आधिकारिक वेब साइट eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
- अब Download Aadhar पर क्लिक करे।
- एनरोलमेंट संख्या या आधार संख्या में से किसी एक को चुनें।
- अपनी आधार संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब आपको Send OTP पर क्लिक करना है और क्लिक करते ही आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, वह भर देना है।
- ओटीपी को भरते ही आपका आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
- इस पीडीएफ को खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड दर्ज करना होगा जो कि आपके नाम के पहले चार अक्षर और आपके जन्म तिथि साल होता हैं। आपके नाम के सभी अक्षर अंग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में होंगे।
- जैसे आपका नाम यदि HITESH है और आप की जन्म तिथि 1989 है, तो आपका पासवर्ड HITE1989 होगा।
यह भी देखे:
Table of Contents
Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Nikale
1. अपना आधार कार्ड या एनरोलमेंट संख्या तैयार रखें:
यदि आपके पास अपना आधार नहीं है, तो आपको अपने आधार कार्ड को बनवाते समय एक रसीद दी गई होगी, वही एनरोलमेंट रसीद होती है, उसी में एनरोलमेंट संख्या दी हुई होती है। अगर आपके पास अपना आधार नंबर है, तो आप उसकी मदद से भी अपना ई आधार डाउनलोड कर सकते है।
2. यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं:
अब आपको आधार कार्ड के लिए सरकार द्वारा बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आपको किसी भी ब्राउजर में जाना होगा और सर्च बार में UIDAI टाइप करना होगा, और सर्च कर लेना होगा। अन्यथा आप uidai.gov.in इस लिंक पर क्लिक कर के सीधे वेबसाइट पर पहुंच जायेगे।
आपको यहां पर एक विकल्प के तहत ‘आधार डाउनलोड करें’ विकल्प दिखाया देगा’। आपको उसी विकल्प पर क्लिक करना है और सभी आवश्यक जानकारी को सही से दर्ज करें। आवश्यक जानकारी में निम्नलिखित चीज़े आपके पूछी जायेगी:
- नामांकन आईडी/ आधार संख्या/ वीआईडी
- पूरा नाम
- सुरक्षा कोड
3. TOTP/ OTP के लिए रिक्वेस्ट:
सभी जानकारी को सही से भर देने के बाद अब आपको ओटीपी भरना होगा। आधार की वेबसाइट पर आपको दो विकल्प मिल जाते है। पहला विकल्प टी ओटीपी का होता है, जो माय आधार ऐप से मिलता है और दूसरा विकल्प ओटीपी का होता है, जो आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मिलता है। आपके पास जो भी सुविधा हो आपको इसके अनुसार आगे बढ़ना है।
4. ओटीपी भरे:
माय आधार ऐप में आपको तुरंत ही ओटीपी मिल जायेगा, यदि आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर ओटीपी मगाया है तो आपको कुछ ही सेकंड में एक ओटीपी अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मिल जायेगा। आपको आए हुए ओटीपी को दी हुई जगह पर भर देना है।
5. ई-आधार पीडीएफ डाउनलोड करें:
जैसे ही आपको ओटीपी को भरेंगे, कुछ ही सेकेंड के बाद आप के आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल या यानी आपका आधार डाउनलोड होने लग जाएगा। ई आधार डाउनलोड हो जाने के बाद उसको खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड भरना होगा।
6. पासवर्ड दर्ज करें:
आधार कार्ड का यह पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और साल के अनुसार जन्मतिथि के साथ होता है। यह पासवर्ड अंग्रेजी के वर्णों और कैपिटल लेटर्स में होता है। जैसे आपका नाम यदि HITESH है और आप की जन्म तिथि 1989 है, तो आपका पासवर्ड HITE1989 होगा।
ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ही आधार को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसी के साथ आप बिल्कुल सामान प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने मोबाइल फोन में भी ई आधार को बिना किसी दिक्कत के डाउनलोड कर सकते हैं।

Fingerprint Se Aadhar Card Kaise Nikale
यदि आपके पास न आपकी आधार कार्ड संख्या है और न ही एनरोलमेंट नंबर, तब भी आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। चूंकि आपने आधार कार्ड में पंजीकरण करवाते समय अपने फिंगर प्रिंट दिए थे, तो आप उसी के जरिए अपने आधार कार्ड को वापस पा सकते है।
अगर आप फिंगरप्रिंट से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो तो आपके पास AADHAR UCL या AADHAR ECMP का सॉफ्टवेयर होना आवश्यक है क्योंकि यह सॉफ्टवेयर सिर्फ यूआईडीएआई द्वारा अधिकृत आधार सेवा केंद्र के पास ही होता हैं, तो आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से आपना आधार डाउनलोड करवा सकते है।
- आपको अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र जाना होगा।
- अब आपको वहां के ऑपरेटर से अपने फिंगरप्रिंट के जरिए आधार कार्ड को डाउनलोड करवाने के बारे में कहना है।
- अब वह आपसे फिंगर प्रिंट वाली मशीन पर अपनी किसी भी अंगुली को रखने को कहेगा। आपको अपनी कोई भी अंगुली को रख देना और और कुछ ही सेकेंड में ऑपरेटर को आपका आधार कार्ड मिल जायेगा और वह उसे डाउनलोड कर लेगा।
- अब ऑपरेटर आपसे आपका पूरा नाम और आपकी जन्म तिथि पूछेगा क्योंकि आधार कार्ड को खोलते वक्त एक पासवर्ड लगता है, जो कि आपके नाम और आपकी जन्म तिथि का एक मेल होता है।
- पासवर्ड को डालने के बाद आपका आधार कार्ड ऑपरेटर की कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा और वह उसे प्रिंट करके आपको दे देगा।
Khoya Aadhar Card Kaise Nikale
आधार कार्ड पंजीकरण के समय मोबाइल नंबर और ई-मेल पता देना महत्वपूर्ण है क्योंकि आपको अपना खोया हुआ वापस पाने के लिए दोनों में से किसी एक पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा।
खोए हुए आधार को पुनः प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित चरणों को हमें फॉलो करना होगा :
- Khoya Aadhar Card को Nikalne के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की Official Website पर चले जाना है।
- अब आपको Get Aadhar वाले ऑप्शन में से Retrieve Lost or Forgotten EID/ UID वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक कर देने के बाद इस पेज पर आपसे यह पूछा जाएगा कि आप अपना आधार नंबर डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर इनरोलमेंट नंबर डाउनलोड करना चाहते है।
- आपको अपनी सुविधा अनुसार ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और इसके बाद पूछी गई जानकारी जिसमें आपका नाम आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भरना होगा। जानकारी देने के बाद आपको एक कैप्चा कोड को भरना होगा।
- कैप्चा कोड के भर देने के बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है और यदि उस नंबर पर जो भी आधार कार्ड पंजीकृत होगा उसके हिसाब से आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा।
- ओटीपी को भर देने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपकी आधार संख्या को मैसेज के द्वारा भेज दिया जाएगा। एक बार आधार संख्या में जाने के बाद आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया को दौरा कर अपने आधार कार्ड को आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।
- डाउनलोड करने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार अपने आधार कार्ड को या फिर अपने मोबाइल के जरिए ही प्रयोग कर सकते है।

Aadhar Card Virtual Id Se Kaise Nikale
वर्चुअल आईडी के माध्यम से आधार नंबर डाउनलोड करना आधार डाउनलोड के लिए यूआईडीएआई के पोर्टल का सबसे नया फीचर है। ऑनलाइन वर्चुअल आईडी का उपयोग करके आधार कार्ड को आसानी से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- यूआईडीएआई के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं या फिर यहां क्लिक करे।
- “मेरा आधार” या Get Adhaar के तहत सूचीबद्ध “आधार डाउनलोड करें” या Download Adhaar पर क्लिक करें।
- VID विकल्प का चुनाव करे।
- अपना वर्चुअल आईडी, सुरक्षा कोड दर्ज करें और ओटीपी उत्पन्न करने के लिए “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें।
- ई-आधार आपके सिस्टम या मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
- आप आधार कार्ड का पासवर्ड डालकर इसे एक्सेस कर सकते हैं। पीडीएफ फाइल खोलने के लिए यह 8 अंकों का पासवर्ड है – कैपिटल में आपके नाम के पहले चार अक्षर और “जन्म का वर्ष”, पासवर्ड में पहले आपका नाम और फिर जन्मतिथि का साल आता है।

आज हमने आपको इस पोस्ट में “सिर्फ 2 मिनट में Online Aadhar Card Kaise Nikale” के बारे में बताया। अब आप हमे यह बताये की आपको यह जानकारी कैसी लगी ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको इस आर्टिकल में बताई गयी स्टेप्स के बाद भी कुछ परशानी आती हैं तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकालने की।
से ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !
Great delivery. Sound arguments. Keep up the good work.