यादव को काबू में कैसे करें | Yadav Ko Kabu Me Kaise Kare

बेटा, यहाँ यादव को काबू में कैसे करें ? ये देखने आये हो ?

अपनी औकात में रहकर सर्च कर, वरना यादव वही आकर तुझे सीखा देने सर्च करना। भौकाल चलता है यादवो का। समझे या समझाए।

यादव को काबू में कैसे करें  Yadav Ko Kabu Me Kaise Kare
यादव को काबू में कैसे करें | Yadav Ko Kabu Me Kaise Kare

यादव को काबू में कैसे करें – Yadav Ko Kabu Me Kaise Kare

सबसे पहले तो आपको बता दे, हम सभी के प्रिय श्री कृष्ण जी का जन्म यदुवंश में हुआ था। इस कारण भी यदुवंश का नाम सम्मान से लिया जाना चाहिए।
यदुवंश बहुत ही प्रिय स्वभाव वाले और मिलनसार वाले लोग होते हैं। अगर आप इनसे प्यार से और इज्जत से बात करते हैं तो ये आपके लिए कुछ भी कर जाएंगे।
इसके विपरीत अगर आपके साथ में बिना इज्जत से बात करेंगे तो ये आपको छोड़ेंगे भी नहीं।

आपको बता दे कि यादवों में सब्र भी कम ही होता है, ये सभी बस प्यार की भाषा ही जानते हैं, और ऐसा हो भी क्यों ना। श्री कृष्ण को हम प्यार के लिए ही तो जानते हैं।
कृष्ण भगवान के प्यार के चर्चे तो सभी जगह प्रसिद्ध हैं। उसके बारे में बताना भी जरूरी नहीं।

गूगल यादव को कैसे कबू करें

अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हैं तो हो सकता है कि यादव आपके कबू में आ जाएं:

प्यार से बात करें:

जैसा कि हमने बताया कि यादव समाज बस केवल प्यार की ही भाषा जानता है। अगर आप इनसे कोई भी कामनिकलवाना चाहते हैं तो बस आपको इनसे प्यार से बात करनी है और ये दिल से आपके हो जाएंगे। इनके दिल में कोई भी ग़लत भावना नहीं होती है, जिस कारण से ये लोग आपकी सभी बातें बस प्यार से ही मान जाएंगे।

यादव को इज्जत दें:

दोस्तों, अगर आप यादवों से इज्जत से बात करते हैं तो आप कोई भी कार्य इनसे करवा सकते हैं। यादवों के लिए इज्जत बहुत बड़ी चीज़ होती है और ये अपनी इज्जत पर बात आ जाए तो किसी के भी नहीं होते हैं। अगर इनको सबसे अधिक कुछ प्यारा है तो वो है इज्जत।

यादव को कभी धोखा न दें

देखिए दोस्तों, किसी को भी धोखा देना बहुत ही बुरी बात है। विशेष रूप से यादवों को धोखा देने का मतलब है कि उनसे दुश्मनी मोल लेना। अगर आप चाहते हैं कि आपकी लाइफ में सब कुछ शांति से हो जाए तो सच बता रहे हैं कि यादवों को कभी धोखा न दें।

यादव का फ़ायदा उठाने की कोशिश न करें

अगर यादव आपका फ़्रेंड है या फिर कोई जानकार है, तो ऐसे में अगर आप उनका फ़ायदा उठाने की कोशिश करते हैं तो यह अच्छा नहीं होगा। अगर आप उनका फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे तो यादव आपको छोड़ेंगे नहीं।

गिफ्ट देकर यादव को काबू में करें

अगर आप जानना चाहते है की “यादव को काबू में कैसे करें” तो अगर आप यादव को गिफ्ट देते हैं तो वे आपको दिल से अपना लेंगे। जैसा कि मैंने पहले ही बताया था कि यादव दिल के अच्छे होते हैं और जिन्हें गिफ्ट किया जाए तो वे उन्हें बहुत ही अच्छे लगते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here