Whatsapp कैसे Use करते हैं ( Whatsapp Kaise Use Kare )

Whatsapp Kaise Use Kare? आजकल सभी लोग Whatsapp का Use करने लगे हैं। जिसके भी फ़ोन में देखो Whatsapp डाउनलोड किया हुआ रहता हैं। Whatsapp के द्वारा आप किसी को भी Message, Video, Video Call, Call, Photoes किसी को भी Send कर सकते हैं। और प्राप्त भी कर सकते हैं। कुछ नये लोगो को Whatsapp Use करना नहीं आता हैं।

Whatsapp Kaise Use Kare? , Whatsapp कैसे Use करते हैं ? , Whatsapp क्या होता हैं ? , Whatsapp Se Video Call Kese Kare? , Whatsapp से Photoes कैसे Send करते हैं? , Call Kese Kare ? इनकी जानकारी नहीं होती हैं। इन सभी के बारे में निचे विस्तार से बताया हैं।

Whatsapp Kaise Use Kare ?

Whatsapp कैसे Use Kare? आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Whatsapp Install या डाउनलोड करना होगा | Whatsapp Install या Download करने के लिए किसी भी App Store या किसी Browser पर जा कर के डाउनलोड कर सकते हो। Install हो जाने के बाद में आपको अपने मोबाइल Number से Registration करना होगा। जिस Number से Registration किया हैं उस पर एक Otp आएगा उस Otp को डालने के बाद में आपका Whatsapp पर अकाउंट बन जायेगा। और आप Whatsapp आसानी से चला सकते हो।

Whatsapp Profile Dp Kaise Lagate Hai? How To Set Whatsapp Profile Photo

1. सबसे पहले whatsapp को अपने फ़ोन में open करें।

2. उसके बाद 3 dot (:) पर click करें और उसके बाद setting पर click करें।

3. Last Stape औपर ही उपर अपनी या किसी की भी DP/ Pic लगा सकते हो।

Whatsapp से Message कैसे भेजे ?

अब हम आपको बतायेंगे Whatsapp से Message Kese भेजे ?

आप कुछ Step को Follow करके आसानी से अपने Friends, Family, या किसी को भी बहुत आसानी के साथ Message/Sms भेज सकते हो।
सबसे पहले आपको Whatsapp Open करना होगा, उसके बाद आप Green Box पर Click करे।

1. Green Box पर Click करने के बाद आपके Contact Open हो जायेंगे, फिर आप किसी को भी Message Send कर सकते हो

2. आपकी Friend List Open हो जाएगी फिर आपको जिसको Message Send करना चाहते हो उस पर Click करना होगा।

3. जिसको भी आप Message करना चाहते हो उसका Chat खुल जायेगा और आप Use Message/ Sms Type करके Send कर सकते हो।

आपको इन सभी Step को सही तरह से Use करना होगा फिर आपको अपने Friend, Family, Bhai, Sister किसी भी व्यक्ति को Msg भेज सकते हो। और आप साथ ही किसी को भी कोई भी Video, Image, Document, LIve Location आसानी से send कर सकते हो।

Whatsapp Kaise Use Kare Video In Hindi

Conclusion

आज आपने सीखा Whatsapp Kaise Use Kare, whatsapp कैसे चलाये, Whatsapp से Message कैसे Send करें। आपको इसी तहर कुछ सीखा चाहते हो तो आप Hindisol.com पर जरूर visit करे। हम आपको ऐसे ही कुछ नया सिखाते रहेंगे। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और Social Media पर share करना न भूले।

यह भी पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here