Personal Loan Kaise Milta Hai ? हम Online Personal Loan Kaise Le ? अगर आपको इनके बारे में जानकारी नहीं हैं, तो आज हम आपको Personal Loan Kaise Milta Hai और Personal Loan Kaise Le Online के बारे में हिंदी में सारी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। जिससे आपको लोन लेने में कोई भी समस्या नहीं आएगी।
आज हम आपको लोन के बारे ने सब कुछ बतायेंगे जैसे:- लोन क्या होता हैं ? बैंक से लोन कैसे लेते हैं ? , लोन लेने से पहले क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? लोन कितने प्रकार के होते हैं ? के बारे में अच्छे से जानेंगे। जिससे आप भी अपना पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं। कुछ लोगो के मन में ये प्रश्न जरुर आता हैं, की Personal Loan कितना मिल सकता हैं ? और Personal Loan पर ब्याज दर कितनी होती हैं ? इन सबके बारे में निचे अच्छे से समझाया गया हैं।
Table of Contents
Personal Loan क्या होता हैं ?
Personal लोन को व्यक्तीगत लोन भी करते हैं। क्योकि इसमें किसी भी प्रॉपर्टी, सोना, जमीन, शेयर, किसी भी कीमती चीज की गिरवी नहीं रहना पड़ता हैं। यह इन सबके बिना ही मिल जाता हैं। और साथ ही ये लोन Unsecure (असुरक्षित लोन) होता हैं। इसलिए इसे Personal लोन करते हैं। यह लोन कोई भी व्यक्ति आसानी से ले सकता हैं।
Personal Loan व्यक्तिगत उपयोग के लिए लिया जाता हैं। जैसे:- शादी करने के लिए, कार लेने के लिए, घर बनाने के लिए, बच्चो की फीस बहरने के लिए, Mobile फ़ोन खरीदने के लिए या किसी भी पर्सनल काम के लिए लिया जा सकता हैं।
Personal Loan कैसे मिलता हैं ?
Personal Loan व्यक्तिगत उपयोग के लिए लिया जाता हैं। इस लिए Personal लोन सबसे जल्दी मिल जाता हैं। Personal Loan में सबसे कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती हैं। हम आपको बता दे की Personal लोन अलग अलग तरह के होते हैं। और उनकी व्याज दर भी अलग अलग होती हैं। क्योकि Personal Loan Private Bank से ही लेते हैं। इस लिए हर बैंक की अपनी अपनी ब्याज दर होती हैं।
Personal Loan कितने प्रकार के होते हैं ?
Personal Loan दो प्रकार के होते हैं:-
- Secure Loan
- Unsecure Loan
Personal Loan पर ब्याज दर कितनी होती हैं ?
Personal Loan आपकी सैलरी और आपका पहले कोई लोन लिया गया हैं। या क्रेडिट स्कोर/सिबिल स्कोर पर Depend करता हैं। Personal Loan की ब्याज दर सुरक्षित लोन से ज्यादा होती हैं। क्योकि यह दर हर बैंक की अलग अलग होती हैं। पर्सनल लोन की व्याज दर 12 % से 24% तक रहती हैं और बहुत बार 25% से लेकर 27% तक हो जाती हैं।
Personal Loan लेने से पहले क्या क्या सावधानी रखे ?
किसी भी Bank से Personal Loan लेने से पहले आपको बहुत तरह की सावधानी रहना जरुरी हैं। ताकि आने वाले समय में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़ सके:-
- हमेशा विश्वसनीय बैंक से ही लोन प्राप्त करें
- पर्सनल लोन तभी ले, जब लोन लेने का दूसरा कोई विकल्प आपके पास ना हो
- Personal Loan लेने से पहले ब्याज दर के बारे में जरुर जान ले ताकि आपको बाद में कोई परेशानी ना हो
- कम से कम ब्याज दर में ही लोन प्राप्त करें
- Loan तभी ले जब आप Emi(क़िस्त) चुकाने योग्य हो
- डाक्यूमेंट्स देते समय उसमे जरुर लिख दे कि आप किसलिए लोन ले रहे हैं
- Personal Loan लेते समय उस बैंक की Terms & Conditions के बारे में जरुर पढ़ ले
किसी भी Bank से Loan कैसे ले ? Hindi में जानकारी
किसी भी Bank से Personal Loan लेने के लिए आपको बैंक की शाखा में जाना होगा। और वहां पर Personal Loan का फॉर्म मिलेगा। उस फॉर्म को भरकर के जमा करवाना होगा। साथ ही कुछ डॉक्यूमेंट में जमा करवाने पड़ेंगे। और फिर बैंक अपने डॉक्यूमेंट की जाँच करके कुछ दिनों में आपको Personal Loan दे देगा। और वो पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगे। फिर आपको हर महीने या हर 15 दिन से आपकी क़िस्त बन जाएँगी। और आपको वो पैसे जमा करवाने पड़ेंगे। इस तरह से आप Offline किसी भी बैंक से लोन आसानी से ले सकते हैं।
Online Personal Loan कैसे मिलेगा ?
कुछ Bank Online व Offline दोनों तरह से Loan देने की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। जिससे आप घर बैठे बैठे भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दी गयी Link पर Click करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- SBI Personal Loan (भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन)
- ICICI(आईसीआईसीआई) बैंक पर्सनल लोन
- HDFC बैंक पर्सनल लोन
- महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन
इनके अलावा आप किसी भी बैंक की साइट पर जा कर के आप पर्सनल या कोई भी लोन ले सकते हैं।
All Bank Customer Care No
अगर आपको लोन लेने में लोई समस्या आती हैं, तो आप निचे बताई गयी लिंक पर क्लिक करके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं। और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। और कोई समस्या आती हैं, तो आप बैंक के कस्टमर केयर से बात भी कर सकते हैं। और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
यह जरूर पढ़े:-
Conclusion:-
हमें उम्मीद हैं, की आपको Personal Loan Kaise Milta Hai ? , Personal Loan कितने प्रकार का होता हैं ? , Loan लेने के लिए Customer Care Number क्या हैं ? , लोन कितने प्रकार का होता हैं ? के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी।
अगर आपको फिर भी पर्सनल लोन लेने में कोई समस्या आती हैं, तो आप हमें Comment करके अपनी समस्या बता सकते हैं। और हम आपकी समस्या का समाधना करने की पूरी कोशिश करेंगे। जिससे आपको लोन लेने में कोई समस्या ना आये। आपको Personal Loan लेने में Help मिलती हैं, तो आप इस पोस्ट को Whatsapp, Facebook या अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे सभी को लोन लेने में कोई समस्या ना आये।