Jail Me Video Call Kaise Kare : क्या आपने कभी जैन में बंद किसी अपने को मिलने के बारे में सोचा है ? परन्तु आप किसी कारण से वहा नहीं जा सकते। तब आपने सोचा होगा की क्या कोई ऐसा तरीका है की बिना जेल में जाये, वहा अपने परिजन से कैसे बात की जाए !
आज हम बात करेंगे ‘E-Mulakat Video Call’ के बारे में, जो सरकार द्वारा लायी गयी एक उपयोगी योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि लोग जेल में बंद अपने परिवार या दोस्तों से वीडियो कॉल के माध्यम से मिल सकें, ताकि वे एक-दूसरे की भलाई के बारे में जान सकें।
कोरोना महामारी के चलते भारत में lockdown लग गया था और सभी लोगो को अपने घरो में रहने की हिदायत दी गयी थी। ऐसे में जेल में रहने वाले कैदियों से उनके परिजनों के मिलने पर रोक लगा दी गयी थी ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
ऐसे में सरकार ने जेल में बंद केदियो और उनके परिजनों को घर बैठे मिलाने के लिए एक स्कीम निकली जिसका नाम है “इ मुलाकात वीडियो कॉल / E Mulakat Video Call” .
आप “E Mulakat Video Call App” के जरिये कैदियों के परिजन उनसे मोबाइल और computer के जरिये video call के द्वारा बात कर सकते है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की E Mulakat Video Call से Jail Me Video Call Kaise Kare ?
Table of Contents
इ मुलाकात वीडियो कॉल रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? (E Mulakat Video Call Registration)
जब कोई प्रियजन जेल में बंद हो जाए तो उनसे मिलना बहुत कठिन हो जाता है। अगर आपका कोई कोई प्रियजन जेल में बंद है और आप उनसे मिलना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।
इस पोस्ट में E Mulakat Video Call Registration की पूरी Process के बारे में, Jail Me Video Call Kaise Kare? और E Mulakat Video Call App से वीडियो कॉल कैसे करे ? के बारे में बताया गया है।
E Mulakat Video Call Registration की स्टेप्स :
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ePrisons की ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर जाये। eprisons.nic.in अथवा यहाँ क्लिक करे .
स्टेप 2. अब आपको होमपेज पर ई मुलाकत (eMulakat) का option दिखेगा उस पर क्लिक करे। [ E-Mulakat ]
स्टेप 3. क्लिक करने बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान से एवं सही सही भरे। left side में जो व्यक्ति कैदी से मिलना चाहता है उसकी जानकारी देनी है और Right Side में कैदी की जानकारी देनी है।
स्टेप 4. इसके बाद Submit के बटन के ऊपर आपको 2 ऑप्शन मिलते है : 1 – Physical Mode 2- Video conferencing . यहाँ आपको Video conferencing पर क्लिक करना है।
नोट : Video call की सर्विस कभी कभी बंद करदी जाती है। इसलिए कभी कभी आपको Video conferencing का बटन दिखाई नहीं देगा।
स्टेप 5. अब Submit के बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 6. सबमिट करने के बाद आपके Mobile और Email पर otp आएगा उसको डालकर डालकर अपना Registration को Verify करे।
स्टेप 7. रजिस्ट्रेशन हो जाने के पश्चात (कुछ समय लग सकता है) आपके Email id पे एक Mail आएगा जिसमे निचे रजिस्ट्रेशन नंबर की तिथि और मिलने का समय स्क्रीन पर दिख जायेगा।
Registration Form भरने की प्रक्रिया – PDF
Jail Me Video Call Kaise Kare
जब आप ऊपर बताई गयी E Mulakat Video Call Registration की प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप पूरा कर लेते है और आपने रजिस्ट्रेशन करते समय Video conferencing के ऑप्शन को टिक किया था, तो रजिस्ट्रेशन के बाद आपको मेल के द्वारा video call की तिथि और समय मिल जाता है।
आपको उसी Email या Message में एक link भी दिया हुआ होता है। जिस पर क्लिक करके आप जेल में बंद अपने परिजन से Video Call कर पाएंगे।
आपको उस निश्चित समय एवं तारीख पर 15 मिनट पहले उस link पर क्लिक करे।
क्लिक करने के बाद आपसे Room PIN और OTP मांगेगा। यह Room PIN आपकी मेल पर आया होगा और OTP अपने मोबाइल नंबर पर।
अब स्क्रीन पर Join Meeting का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप कैदी से Video Call शुरू कर सकते है।
Emulakat Through Mobile
अगर आप मोबाइल से Video Call करना चाहते है और आपके पास Join Meeting का Option नहीं आ रहा है तो आपको “Jitsi App” डाउनलोड करना होगा।
App download होने के कुछ समय पश्चात् eMulukatशुरू हो जाएगी।
अथवा आपके पास पहले से ही Jitsi App है तो “Join this Meeting using the app” पर क्लिक करे।
क्लिक करने के साथ ही आपकी कैदी के साथ वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी।
E Mulakat Video Call App
सरकार ने मोबाइल फ़ोन से ई मुलाकात करने के लिए वीडियो कॉल की सुविधा दी है।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक E Mulakat Video Call App इनस्टॉल करना होगा। जिसका नाम है Jitsi App .
E Mulakat App Download
आप अपने मोबाइल में E Mulakat App Download करने के लिए Play Store पर जाकर Jitsi App सर्च कर सकते है और फिर इन्टॉल कर ले अथवा निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके E Mulakat App Download करे।
आशा करते है की ऊपर दी गयी “E Mulakat सिस्टम से Jail Me Video Call Kaise Kare” की जानकारी आपके काम आएगी और आप अपने परिजनों से E Mulakat Video Call App की सहायता से Jail Me Video Call कर सके।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें।
यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।
ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !
Suresh gurjar
Shankar
Suresh gur
jar
Amir.kumar
Amir ji se baat karna hai humko kara dijiye theek hai
Sh kg sk
Sonu kumar
Raj Kumar Mahato
मांगीलाल डूडी
I want to talk to anas who is in jail
post ko pura padhe aur E-Call ke liye apply kare . Thankyou
[…] E Mulakat सिस्टम से Jail Me Video Call Kaise Kare […]