चालान एक प्रकार का दस्तावेज होता है जिसे तब जारी किया जाता है जब किसी गाड़ी के द्वारा यातायात के नियमों को भंग किया जाता है। गाड़ी भले ही चाहे कोई भी चलाए परंतु challan हमेशा गाड़ी के मालिक के नाम पर ही आएगा। अगर आपकी गाड़ी का भी चालान हुआ है, और आप इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको Challan Check Kaise Karen ? बेहद आसान तरीके बताए गए है।
चालान की रकम कितनी होगी यह इस बात पर डिपेंड करता है कि गाड़ी के द्वारा traffic के कौन से नियमों को भंग किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के पास यह अधिकार होता है कि वह ट्राफिक के नियमों को भंग करने पर गाड़ी का चालान कर सके। आजकल कुछ जगह पर ई चालान भी हो रहे हैं।
Table of Contents
Challan Check Kaise Karen
जबसे गवर्नमेंट के द्वारा E-challan का सिस्टम आया है, तब से ही ट्राफिक में काफी सुधार हुआ है और लोग भी ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं। हालांकि कभी कबार ई चालान हो जाने के बावजूद भी लोगों को यह पता नहीं चल पाता है कि उनकी गाड़ी का चालान हो गया है।
इसलिए लोग घर बैठे ही online challan Check करने का तरीका जानना चाहते हैं, ताकि वह समय-समय पर यह देखते रहे कि कहीं उनकी गाड़ी का कोई चालान हुआ है अथवा नहीं तो आइए इस आर्टिकल में आपको चालान चेक करने का तरीका बता रहे हैं। हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आप ऑनलाइन चालान चेक कर सकते हैं।
Vehicle Challan Kaise Check Kare
1: व्हीकल चालान को चेक करने के लिए नीचे आपको एक लिंक दिया गया है। आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है। यह लिंक आपको सीधा E-challan official website पर लेकर के जाएगा।
विजिट वेबसाइट : https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan
2: अब आपको अपनी स्क्रीन पर challan details वाला सेक्शन दिखाई देगा और नीचे आपको 3 प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जो कुछ इस प्रकार होंगे :
Challan number
Vehical number
DL number
3: ऊपर दिए गए जिस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप चालान चेक करना चाहते हैं आपको उस ऑप्शन को टिक मार्क करना है। हम यहां पर ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए व्हीकल नंबर वाले ऑप्शन को टिक कर रहे हैं।
4: व्हीकल नंबर वाले ऑप्शन को टिक मार्क करने के बाद आपको Vehicle Number के नीचे दिए हुए खाली बॉक्स में अपनी गाड़ी का नंबर डालना है और उसके पश्चात आपको इंजन नंबर या फिर चेचिस नंबर डालना है।
5: अब आपको कैप्चा कोड को दिए हुए जगह में डाल देना है।
6: अब आपको Get Detail वाली बटन को दबाना है।
इतनी प्रोसेस पूरी होने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर चालान डीटेल्स आ जाएगी।
यह भी देखे : गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करे
Bike Challan Kaise Check Kare
1: अपनी बाइक का चालान ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको नीचे परिवहन डिपार्टमेंट की वेबसाइट का लिंक दिया गया है। आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर चले जाना है।
विजिट वेबसाइट: www.parivahan.gov.in
2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको ऊपर की साइड में Online Service वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन आएंगे, जिनमें से आपको Vehicle Related Service वाले ऑप्शन को दबाना है।
3: अब आपकी स्क्रीन पर Select State Name वाला एक ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे राज्यों के नाम आएंगे। उन राज्यों में से आपको आपकी गाड़ी जिस राज्य की है उस राज्य का सिलेक्शन करना है।
4: अब आपको अपनी स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में देखना है, वहां पर आपको Choose Option to Avail Service वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसके नीचे आपको जो select rto वाला ऑप्शन है उस पर क्लिक करके अपने आरटीओ का सिलेक्शन कर लेना है और प्रोसीड बटन दबानी है।
5: अब आपको ऊपर की साइड में Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको Know your pending echallan/blacklist details वाले ऑप्शन को दबाना है।
6: अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर का जो ऑप्शन है उसके नीचे दिए हुए खाली बॉक्स में अपनी बाइक का नंबर डालना है और उसके बाद कैप्चा कोड को भी आपको निर्धारित जगह में डाल देना है और फिर Show details वाली बटन को दबाना है।
अब अगर आपकी बाइक के ऊपर कोई भी चालान हुआ है तो वह आपको नीचे की साइड में दिखाई देगा।
मोबाइल App से Car Ka Challan Kaise Dekhe
1: कार का चालान चेक करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करें। अगर पेटीएम एप्लीकेशन नहीं है तो पेटीएम एप्लीकेशन डाउनलोड करके उस पर अपना अकाउंट बनाए। उसके पश्चात एप्लीकेशन को ओपन करें।
2: एप्लीकेशन ओपन होने के पश्चात रिचार्ज एंड बिल पेमेंट वाले सेक्शन को देखिए, वहां पर आपको नीचे की साइड में व्यू मोर वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसके ऊपर क्लिक करना है।
3: अब आपको स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है, वहां पर आपको Transit वाले सेक्शन में चलान का ऑप्शन मिलेगा, आपको उसी चलान वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4: अब आपको अपनी ट्राफिक अथॉरिटी का सिलेक्शन करना है।
5: अब अपनी गाड़ी का नंबर और दूसरी जानकारियों को भरे और उसके पश्चात प्रोसीड वाली बटन को दबाएं।
इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी स्क्रीन पर चलान की डिटेल्स आ जाएगी।
Online Car Challan Kaise Check Kare
1: नीचे आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक एप्लीकेशन का लिंक दिया गया है, जिसका नाम Rto vehical information app है। आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना है और उसके बाद ओपन करना है।
डाउनलोड एप्लीकेशन: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cuvora.carinfo
2: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक एडवर्टाइजमेंट आएगी, उसे आप को हटा देना है और उसके पश्चात आपको नीचे की साइड में देखना है, वहां पर दिए हुए खाली बॉक्स में आपको अपना फोन नंबर डालना है और प्रोसीड बटन दबानी है। इसके बाद आपके फोन पर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को आपको खाली जगह में डालना है और वेरीफाई एंड क्रिएट अकाउंट बटन को दबाना है।
3: अब आपकी स्क्रीन पर Who are you का सेक्सन आएगा, जिसके नीचे आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। उन ऑप्शन में से आप अपनी इच्छा के अनुसार जरूरी ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते हैं। अब कंटिन्यू बटन को दबा दें।
4: अब एप्लीकेशन कुछ परमिशन मांगेगी, उसे अलाऊ कर दें।
5: अब आपको टॉप सर्विस सेक्शन के नीचे Pending Challans वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके पश्चात निर्धारित जगह में आपको अपनी गाड़ी का नंबर डालकर के सर्च करना है।
6: अब आपकी स्क्रीन पर Pending Challans की इंफॉर्मेशन आ जाएगी।
आपको “Challan Check Kaise Karen | चालान चेक कैसे करे” की जानकारी कैसी लगी ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको इस आर्टिकल में बताई गयी स्टेप्स के बाद भी कुछ परशानी आती हैं तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकालने की।
से ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !