Application For Close Bank Account : कभी-कभी व्यक्तिगत कारणों से या किसी और समस्या के चलते हमें अपना बैंक खाता बंद करने की आवश्यकता होती है। बैंक खाते को बंद करवाने की प्रक्रिया बहुत ही सीधी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बैंक अकाउंट बंद करने की प्रोसेस क्या है और इसके लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा और कौन-कौन से दस्तावेज़ जरूरी होते हैं।
बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आपकी फ़ोटो
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए स्टेप्स
कुछ बैंक अकाउंट बंद करवाने की इस प्रक्रिया के लिए कुछ शुल्क भी लेते है। अगर शुल्क लगता है तो वह आपको देना होगा और अगर आपके कहते का बैलेंस माइनस में है, तो उसे पहले शुन्य करना होगा।
Step 1: सबसे पहले बैंक में जाकर कर्मचारी से बात करे और एक निचे दी गयी एप्लीकेशन लिखे।
Step 2: आर्टिकल में बताये गए डाक्यूमेंट्स को Application For Close Bank Account के साथ सलग्न करे।
Step 3: खाता बंद होने के बाद शेष राशि का क्या करना है, यह भी बताना होगा।
Application For Close Bank Account
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[बैंक का नाम, शाखा]
विषय: बचत खाता संख्या [आपका खाता नंबर] को बंद करने का अनुरोध।
महोदय,
मेरा नाम [आपका नाम] है और मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरे पास वैध कारण हैं जिसके चलते मैं अपना खाता बंद करना चाहता हूँ। कृपया मेरी शेष धनराशि [दूसरे बैंक अकाउंट की जानकारी] में ट्रांसफर करें।
धन्यवाद,
[आपका नाम]
[मोबाइल नंबर और पता]
[हस्ताक्षर]
यह भी देखे :